
अभी पिछले दिनों एक स्वयंसेवी संघटन ने इंडिया की रीनऊंड यूनिवर्सिटी और हाइयर एजुकेशनल इंस्टीटूशनस में एक सर्वे किया जिसका रिजल्ट हमें सोचने को मजबूर करता है.इस सर्वे से पता चलता है कि हमारे देश में हाइयर एजुकेशन ले रहे 80% यूथ को चंद्रशेखर आज़ाद और भगत सिंह जैसे फेमस शहीदों, तक के जन्मदिवस और शहादत दिवस के बारे भी नहीं मालूम. उनके माता-पिता, बर्थ प्लेस, एजुकेशन जैसे पॉइंट पर इन्फार्मेशन होना तो दूर कि बात है. खुदीराम बोस, उद्धम सिंह, मदनलाल ढींगरा, सूर्यसेन जैसे शहीदों के नाम तक भी कई लोगों को नहीं मालूम थे.
देश के शहीदों के प्रति ये हाल और रवैया, देश के एजुकेटेड यूथ का है. तो कम पढ़े-लिखे और न पढ़े लिखों को दोष नहीं दिया जा सकता. इस दशा में जब भी शहीदों के लिए कहा गया मशहूर शेर ...शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बके निशाँ होगा,,मैं सुनता हूँ तो मेरे दिल में इस शेर के जवाब में एक शेर और गूँज उठता है कि ''जिस भी शायर ने ये शेर कहा होगा,, बड़ा भोला रहा होगा, बड़ा नादाँ रहा होगा,, मेरी हताशा की वजह ये हैं जिस नई नस्ल के लिए ये क्रांतिकारी शहीद हुए थे जिनकी आजादी के लिए उन्होंने अपने प्राण गवांये थे उस नई नस्ल को अमिताभ बच्चन से ले कर मल्लिका शेरावत तक की सारी इन्फार्मेशन है. उनकी बर्थडे डेट से लेकर उनके टेस्ट और फेवरेटस की पूरी लिस्ट उसे जुबानी रटी है, लेकिन उसके पास इतना समय नहीं है कि वो शहीदों के बारे में सोचे, बातें करे, उनको अपने भीतर उतारने के लिए संघर्ष करे, उसे इतनी भी जरूरत और फुर्सत नहीं है कि वो कम से कम उन शहीदों को उनके जन्मदिवस और शहादत दिवस पर याद कर ले.
मैकडोनाल्ड के पिज्जा और मॉल्स के ऑफर में उलझे हुए युवा को, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, मोबाइल, फेसबुक, बाइक,यूएसबी कार, और करियर के अलावा किसी भी चीज की कोई फिकर नहीं है,वो उस दैन्य स्तिथि में पहुँच गया है जहाँ उसकी सोच की उड़ान उस पर ही ख़तम हो जाती है, उसके सपने उसकी जद में ही दम तोड़ देते है, उसके दिल में कोई हलचल नहीं मचती है जब किसी की बहन को कोई दबंग विधायक या उसका गुंडा राजनीतिक पार्टियों के झंडे लहराते हुए अपने साथ उठा ले जाते है और उसके साथ वो करता है जिसे सुन कर भी रूह काँप जाती है, ये युवा तब ही रोमांटिक फंतासियों में खोये रहते है जब लखीमपुर खीरी की ''सोनम'' सरीखी मासूम और कम उम्र की लड़कियां पुलिसवालों और तथाकथित रक्षकों की कुंठा की शिकार हो रही होतीं हैं,ये युवा तब भी सचिन के छक्कों और चौकों की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा होता है जब सरकार विकास के नाम पर किसानों और आदिवासियों की जमीने छीन रही होती है और उनके संघर्ष को बन्दूक की नोक पर दबाया जा रहा होता है. ये युवा फिल्मों के कलाकारों के सौन्दर्य के सरोवर में नहा रहा होता है और देश की कई हज़ार लड़कियां महज़ रोटी के लिए तन बेच रही होती है. हजरों-हज़ार बच्चे चाय की दुकानों पर अपना बचपन खपा रहे होते हैं.
सवालिया निशानों की एक बड़ी फ़ौज आज हमारे एजुकेशन सिस्टम, गवर्नमेंट, पैरेंट्स, मीडिया और यूथ को घेरे खड़ी है. और इस सवाल का जवाब मांग रही है कि दोषी कौन है ? ऐसा क्यों हो रहा है? आज ये जिम्मेदारी नवजवानों के कंधे पर सबसे ज्यादा है कि वो खुद इस बात को सिद्ध करें कि वो सिर्फ वलेंटाइन डे सरीखे डेस की ही फ़िक्र और इंतिजार नहीं करता, उसे सिर्फ खुद की ही फ़िक्र नहीं है बल्कि वो उन सारे मुद्दों को गंभीरता से लेता है और उनके लिए संघर्ष करता है, जिनसे प्रथम दृष्टया उसे कटा हुआ मान लिया जाता है, वो इन शहीदों और महापुरुषों के जन्म और शहादत दिवस का भी इंतिजार करता हैं ताकि वो उनके लिए अपने दिल में बसे प्यार को दिखा सके.ये जता सके कि हम उनके ऋणी है. जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाई.
इनफ़ोसिस के फाउंडर, वर्ल्डफेम, इंडियन साइबर आइकान, एन.आर. नारायणमूर्ति से जब भ्रष्टाचार के कारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक आंसर दिया कि ....आज हमारे देश में सच्चे रोल मॉडल की कमी हो गई है. ऐसे रोल मॉडल जिन्होंने समाज को कुछ देने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, आज ऐसे लोग समाज में चर्चा के दायरे से बहार हो गए हैं. हम उन्हें हीरो समझ बैठे है जो किसी और के लिखे संवाद दोहराते है.किसी के निर्देशन से अभिनय करते है, टूथपेस्ट से ले कर अंदरवेयर तक बेचते है और अपनी उन्नति और विकास के अलावा कुछ और नहीं सोचते है,राजनीती, सिनेमा, खेल और सामाजिक कार्य हर क्षेत्र में ऐसे ही लोग छाए हुए है, घोटालों पर घोटाले कर के मुस्काते हुए नेता हो या रिकार्ड की अंधी दौड़ में भागते सचिन सरीखे खिलाडी जो हिन्दुस्तान के युवा और सम्भावना से लैस शक्ति के अवसर छीन रहे हैं. ये लोग अच्छे हैं, इनमे गुण भी है, तभी ये यहाँ तक पहुंचे है , पर ये हीरो नहीं हैं. हमारे सच्चे हीरो हमारे शहीद है जिन्हें हम भूलते जा रहे है हमें फिर से उन शहीदों के नाम और उनके कामों की चर्चा को मेन स्ट्रीम में ले कर आना होगा. नारायणमूर्ति कहते हैं की उनकी सफलता का कारण ये था कि उनके रोल मॉडल ऐसे लोग थे जिन्होंने खुद की उन्नति करने के साथ समाज को भी बहुत कुछ दिया, समाज में फैली विसंगतियों के खिलाफ लड़े,
वो व्यक्तिगत तौर महात्मा गाँधी और सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन येव से प्रभावित हैं .जो निर्विवादित रूप से 30 साल तक सिंगापुर के प्रधानमंत्री रहे और उन्होंने अपने देश सिंगापुर को तीसरी दुनिया की त्रासदी और पिछड़ेपन से उबार कर विकसित देशों की श्रेणी में ला कर खड़ा कर दिया.
समाज में शहीदों को याद करते रहना इसलिए जरूरी है क्योंकि उनके जीवन से हमें देश के लिए, समाज के लिए निस्वार्थ जीने की प्रेरणा मिलती है, पर ये भी बात समझ लेनी चाहिए कि हम जिस समय और जिस व्यवस्था में जी रहे है वो ऐसे लोगों को चर्चा का विषय नहीं होने देना चाहती , जिन्होंने दूसरों की गुलामी के लिए अपनी आजादी दांव पर लगा दी, जिन्होंने दूसरों के आंसुओं के लिए खुद की मुस्कान की बलि चढ़ा दी.ये व्यवस्था ऐसे व्यक्तित्व से युवाओं का ध्यान खीचना चाहती है .
ये लेख कोई लेख न हो कर एक आइना है जिसमे आज का युवा अपना चेहरा देख सकता है और ये महसूस कर सकता है की उसके कल और आज में कितना अंतर है. इस अंतर को बांप कर ही उसे अपने कल की सूरत गढ़नी होगी.
27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेडपार्क में हिंदुस्तान सोसलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद देश की आजादी के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए थे और 24 दिन बाद यानी 23 मार्च 1931 को शहीदे आज़म भगतसिंह, राजगुरु, और सुखदेव को फांसी दी गयी थी. मैं उनके विषय मे इतिहासिक शैली मे, घर, गाँव और माता-पिता के नाम नहीं गिनाऊंगा, मैं उनसे जुडी एक घटना बताऊंगा या फिर यूं कहूं की उनकी शहादत के समय की घटना बताऊंगा. आज के नवजवान को ये देखना चाहिये कि कैसे जवानी जी जाती है दूसरों के लिए लड़ते हुए समाज को आज़ाद करने के लिए कैसे जान तक की परवाह नहीं की आज़ाद ने, और उनकी शहादत का जनता ने कैसे गले लगा कर अभिनन्दन किया.

आज़ाद के शहादत की खबर जवाहरलाल नेहरू की पत्नी कमला नेहरू को मिली तो उन्होंने तमाम काँग्रेसी नेताओं व अन्य देशभक्तों को इसकी सूचना दी। । बाद में शाम के वक्त लोगों का हुजूम पुरुषोत्तम दास टंडन के नेतृत्व में इलाहाबाद के रसूलाबाद शमशान घाट पर कमला नेहरू को साथ लेकर पहुँचा। अगले दिन आजाद की अस्थियाँ चुनकर युवकों का एक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में इतनी ज्यादा भीड थी कि इलाहाबाद की मुख्य सडकों पर जाम लग गया। ऐसा लग रहा था जैसे इलाहाबाद की जनता के रूप में सारा हिन्दुस्तान अपने इस सपूत को अंतिम विदाई देने उमड पडा हो। जुलूस के बाद सभा हुई। सभा को शचीन्द्रनाथ सान्याल की पत्नी प्रतिभा सान्याल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे बंगाल में खुदीराम बोस की शहादत के बाद उनकी राख को लोगों ने घर में रखकर सम्मानित किया वैसे ही आज़ाद को भी सम्मान मिलेगा। सभा को कमला नेहरू तथा पुरुषोत्तम दास टंडन ने भी सम्बोधित किया। इससे कुछ ही दिन पूर्व ६ फरवरी १९२७ को पण्डित मोतीलाल नेहरू के देहान्त के बाद आज़ाद भेष बदलकर उनकी शवयात्रा में शामिल हुए थे पर उन्हें क्या पता था कि इलाहाबाद की इसी धरा पर कुछ दिनों बाद उनका भी बलिदान होगा!
इस पूरे घटनाक्रम को पढ़ कर पता चलता है की आज़ाद देशप्रेम और अपने मित्रों के लिए पूरी तरह समर्पित थे, उनके भीतर बेहद जीवंत और जीवट व्यक्ति बसता था जो किसी भी अन्याय के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ने की कटिबद्धता निभाता रहा. उन्होंने भगत सिंह और उनके साथियोको बचाने के लिए एड़ी चोटी का बल एक कर दिया था.हमें अबकी बार ये तारीखें नहीं भूलनी है और ये दिखा देना है कि यूथ रोज डे, टैडी डे, चोकलेट डे, हग डे, किस डे, वलेंटाइन डे सरीखे डेस के साथ शहीदों के शहादत दिवस भी याद रखता है. वो डर्टी पिक्चर की विद्या बालन की बात करने के साथ-साथ उन शहीदों के संघर्षों की बात भी करता है. उसकी जुबान पर मुन्नी बदनाम हुई और शीला की जवानी जैसे गानों के साथ-साथ माई रंग दे बसंती चोला और सरफरोसी की तम्मना जैसे गीत भी लहराते है. वो राखी सावंत के लटकों-झटकों के साथ बक्सर के जंगलों में पुलिसिया अत्याचार भोग रही ''सोनी सोरी'' की भी आवाज़ उठता है, वो फेसबुक और किसी भी मंच जहाँ भी वो मौजूद है, से इन शहीदों के शहादत के किस्से पढता है. और उन्हें चर्चा की मुख्य धारा में लाता है, और अंत में, मेरे नवजवान दोस्तों मैं अफ़सोस के साथ कह रहा हूँ पर ये सच है कि अगर ऐसा नहीं हो पाया और युवा ज़माने के साथ चलने के नाम पर उन शहीदों को भूलता चला गया तो वो दिन दूर नहीं जब युवा हिन्दुस्तान (यंगिस्तान) की पहचान में कसीदे की तरह पढ़ी जाने वाली लाइन ...जिस ओर जवानी चलती उस और जमाना चलता है ..उलट कर कुछ यूं हो जाएगी कि...जिस और जमाना चलता है उस और जवानी चलती है. पर मुझे विस्वास है कि हमारे देश का युवा ऐसा नहीं होने देगा. उसकी रगों में चंदशेखर आजाद का लहू दौड़ रहा है
तुम्हारा--अनंत